निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों ने की मीटिंग
कैथल (हप्र) :
नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी एम्पलाॅइज एंड इंजीनियर एनसीसीओईईई व ईईएफआई के आह्वान पर निजीकरण पर रोक तथा कर्मचारियों पर झूठी दर्ज एफआईआर को वापस लेने की मांग पर विद्युत सदन नवग्रह चौक पर गेट मीटिंग हुई। बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से सिटी नंबर 2 के प्रधान भूषण चावला और भारत कुकरेजा ने की। बैठक का मुख्य एजेंडा भाजपा सरकार द्वारा बिजली विभाग का निजीकरण तथा कर्मचारियों पर गलत तरीके से इनकम टैक्स की रेड करवाने के विरोध में था। इसके साथ-साथ ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के सभी कर्मचारी आने वाली 9 जुलाई की हड़ताल में भी भाग लेने के लिए भी सभी कर्मचारी को आह्वान किया। गेट मीटिंग में ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन के पूर्व सर्कल सचिव बलबीर सिंह, सर्कल सचिव कृष्ण चंदाना, राजेंद्र नैन, अमरदीप बनवाला, सुमित सहारण, सुरेंद्र शर्मा, सुखबीर लाईन मैन, अंकुश एएलम, कर्मचंद, संजय व रघुबीर चहल मौजूद रहे।