कर्मचारियों का तबादला करने पर भड़के बिजली कर्मी
समालखा (निस) :
समालखा बिजली निगम की सब यूनिट बिहोली के एसडीओ द्वारा दो कर्मचारियों का जबरन तबादला करने पर साथी बिजली कर्मचारी भड़क गए। बिजली कर्मचारियों ने साथी कर्मचारियों का तबादला करने वाले बिहोली एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर यूनियन के तहत आन्दोलन कर रहे बिजली कर्मचारी नेताओं ने एसडीओ बिहोली पर उच्चाधिकारियों के साथ मिलीभगत कर दो कर्मचारियों का बिना किसी दोष के तबादला करने का आरोप लगाया। रोष प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए बिहोली सब यूनिट के प्रधान बलराज त्यागी ने एसडीओ बिहाली को चेतावनी दी कि अगर दोनों कर्मचारियो का तबादला निरस्त कर वापस नहीं बुलाया गया तो यूनियन का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान मंच संचालन रोबिन महिन्द्रा द्वारा किया गया। आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर्स यूनियन के राज्य कार्यकारिणी के सदस्य विनोद कुमार, समालखा सब यूनिट के प्रधान प्रवीन कुमार, सचिव नीरज कुमार व यूनिट सह सचिव नरेश कुमार ने प्रदर्शन मे शामिल रहे।