बिजली कर्मचारियों ने मांगों को अनदेखा करने पर जताई नाराजगी
अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर सर्व कर्मचारी संघ फतेहाबाद द्वारा विभागीय स्तर पर गेट मीटिंग की गई। ऑल हरियाणा पॉवर कॉर्पोरेशन वर्कर यूनियन की फतेहाबाद की सभी यूनिटों रतिया, फतेहाबाद, भट्टू व बड़ोपल में गेट मीटिंग की गई। फतेहाबाद में आयोजित गेट मीटिंग में बिजली कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान हनुमान सिंह ने की व संचालन यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने किया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार द्वारा अपनाई जा रही कर्मचारी विरोधी नीतियों पर रोष जताया और नारेबाजी की। यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने कहा कि मीटिंग का मुख्य उद्देश्य कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, आठवें वेतन आयोग का गठन करना, पुरानी पेंशन बहाल करना, समान काम समान वेतन लागू करना था। मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनिट उप प्रधान पवन और हरमीत सिंह ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के इन मुद्दों की लगातार अनदेखी कर रही है, जिससे कर्मचारी वर्ग में काफी रोष है। मीटिंग को संजय कुमार, सुशील कुमार, विकास शर्मा, कुलदीप सिंह, प्रेम वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।