बिजली कर्मियों ने जलायी ऑनलाइन तबादला पॉलिसी की प्रतियां
हरियाणा सरकार व बिजली निगम मैनेजमेंट द्वारा जारी की गई आदर्श ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ थर्मल पॉवर, मॉडल टाउन, इंडस्ट्री एरिया, जोड़ियों, सब डिवीजन नंबर 1, रादौर, सिटी सब यूनिट व अन्य बिजली कार्यालयों पर राज्य उप प्रधान मनजिंदर...
Advertisement
हरियाणा सरकार व बिजली निगम मैनेजमेंट द्वारा जारी की गई आदर्श ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ थर्मल पॉवर, मॉडल टाउन, इंडस्ट्री एरिया, जोड़ियों, सब डिवीजन नंबर 1, रादौर, सिटी सब यूनिट व अन्य बिजली कार्यालयों पर राज्य उप प्रधान मनजिंदर सिंह, सचिव राहुल नरवाल, ऑडिटर सतीश जांगड़ा व सर्कल सचिव विक्रम कांबोज की देखरेख में ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) ने प्रदर्शन करके हरियाणा सरकार व निगमों की मैनजमेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व ऑनलाइन तबादला पॉलिसी की प्रतियां जलाई। ये प्रतियां आज सभी सब डिवीजनों में जलाई गई व विरोध प्रदर्शन किया।सर्कल सचिव विक्रम काम्बोज व अन्य नेताओं ने कहा कि बिजली निगम के काम की नेचर अन्य विभागों से अलग है। यहां पर कर्मचारी 24 घंटे रिस्क में काम करते हैं और बाहरी कमियों व अन्य कारणों से कर्मचारी रोजाना दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। निगम मैनेजमेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि यूनियनों के विरोध के बावजूद मैनेजमेंट ने आनन-फानन में ऑनलाइन पॉलिसी अपनाते हुए क्लर्क स्टाफ की 200- 200 किलोमीटर दूर बदलियां कर दी और अब सरकार तमाम कर्मचारियों के लिए पॉलिसी लागू करना चाहती है।
उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को पूरे प्रदेश में सभी कार्यकारी अभियंता के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करने के बाद अतिरिक्त चीफ सैक्टरी बिजली विभाग व बिजली मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा व अगली रणनीति राज्य कार्यकारिणी मीटिंग बुलाकर घोषित की जाएगी।
Advertisement
Advertisement