मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली के खंभे होंगे शिफ्ट, शुरू होगा जीटी रोड को चौड़ा करने का काम

पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में जीटी रोड के चौड़ीकरण का रुका हुआ कार्य फिर से चालू किया जाएगा। चौड़ीकरण में बाधा बन रहे बिजली के पोल की शिफ्टिंग के लिए बीते दिनों पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री नायब...
पानीपत में मंगलवार को जीटी रोड का निरीक्षण करते विधायक विज व अन्य। -वाप्र
Advertisement

पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में जीटी रोड के चौड़ीकरण का रुका हुआ कार्य फिर से चालू किया जाएगा। चौड़ीकरण में बाधा बन रहे बिजली के पोल की शिफ्टिंग के लिए बीते दिनों पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा दी गयी लगभग 02 करोड़ की राशि संबंधित विभाग को सौंप दी थी, राशि देने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कार्य में हो रही देरी के लिए एनएचएआई एवं बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ जीटी रोड का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा पोल शिफ्टिंग में देरी को जीटी रोड पर अतिक्रमण को वज़ह बताया। विज ने मौके पर ही पैमाइस की। इस दौरान कई जगह पर ऐसे स्थान मिले जहां लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। विज ने आज पुनः निगम अफसरों को जीटी रोड पर अतिक्रमण चिन्हित करने के लिए बुलाया है।

Advertisement

तहसील का किया निरीक्षण

विधायक प्रमोद विज ने तहसील का भी औचक निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जाजया लिया। इस दौरान अव्यवस्था मिलने पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने उपायुक्त वीरेंद्र दहिया से मिलकर तहसील को नई जगह शिफ्ट करने का प्रस्ताव रखा है। फिलहाल उपायुक्त ने अनौपचारिक रूप से तहसील को एग्रो मॉल में शिफ्टिंग करने हेतु विज को आश्वासन दिया है।

Advertisement