मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिजली पेंशनर्ज उच्चाधिकारियों से मिलकर रखेंगे अपनी मांगें : बापोड़ा

भिवानी में हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जाट धर्मशाला में आज जिला प्रधान बाल मुकंद बापोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव आरके चावला ने किया।जिला प्रधान बाल मुकंद...
भिवानी में शनिवार को आयोजित बैठक में उपस्थित हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी में हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक स्थानीय जाट धर्मशाला में आज जिला प्रधान बाल मुकंद बापोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला महासचिव आरके चावला ने किया।जिला प्रधान बाल मुकंद बापोड़ा व जिला महासचिव आरके चावला ने संयुक्त रूप से बताया कि निगम के अधिकारियों का अडियल रवैया है क्योंकि बार-बार एजेंडा देने के बावजूद भी पेंशनर्ज के काम नहीं हो रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही एसोसिएशन का एक डेपूटेशन निगम के उच्चाधिकारियों से संपर्क करेगा और उनके संज्ञान में पूरी स्थिति लाएगा। बैठक में जो शिकायतें प्राप्तु हुई उन्हें संबंधित कार्यालय में भेजकर समाधान कराया जाएगा।

Advertisement

बिजली पेंशनर्ज की बैठक, कैंसर अवेयरनेस पर भी बात

उन्होंने बताया कि दूसरा नेशनल कैंसर अवेयरनेस डे के उपलक्ष्य में एक स्वास्थ्य सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वेंश हेल्थ सिटी अस्पताल हिसार से एमबीबीएस-एमडी डॉ. मोहन, एमडी-डीएनबी डॉ. अभिषेक सैनी पूर्व कन्सलटेंट मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम तथा मैनेजर मार्किटिंग अमरजीत सिंह ने कैंसर पर जानकारी दी और उनके उपचार के बारे में समझाया। बैठक में 26 अक्तूबर को संपन्न हुए वरिष्ठ बिजली पेंशनर्ज सम्मान समारोह की समीक्षा की गई तथा समारोह को सफल बनाने वाले सदस्यों का आभार जताया।

वित्त अधिनियम के खिलाफ सैकड़ों पेंशनर्स ने डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक को कार्यकारी अभियंता सबरबन डिविजन भिवानी के कार्यालय के बाहर आयोजित की जाने का निर्णय लिया।

बैठक में बीडी भारद्वाज, फतेह सिंह श्योराण, रामेश्वर गोलागढ़, सतबीर सिंह, रामोतार शर्मा, कपूर सिंह ग्रेवाल, सुरेश नागपाल, रामनिवास कौशिक, रमेश चांगिया, केके वर्मा, जगदीश राय शर्मा, राधा कृष्ण भट्ट, राजपाल चाहड़, कुलदीप आर्य, ओ.पी रानीवाल, के.के शर्मा, ओ.पी रंगा, जय भगवान शर्मा, गुरपाल, रामकुमार बादल, के.के सनेजा, बहादुर चन्द आदि उपस्थित रहे।

बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने विभाग के अधिकारियों के प्रति जताया रोष

Advertisement
Tags :
बिजली पेंशनर्जबिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन
Show comments