बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन ने विभाग के अधिकारियों के प्रति जताया रोष
भिवानी, 4 जुलाई (हप्र) _ हरियाणा बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक जिला प्रधान बालमुकंद बापोड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय नेहरू पार्क में आयोजित की गई। बैठक का संचालन महासचिव आरके चावला ने किया। बैठक के दौरान दिव्यंगत आत्माओं के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा अहमदाबाद हवाई हादसे में मृतकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में उपस्थित सभी पेंशनर्ज ने मांगें पूरी न होने के कारण अधिकारियों के खिलाफ रोष जताया।
उन्होंने कहा कि बार-बार एजेंडे देने के बावजूद भी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे। केन्द्र में लोकसभा और राज्यसभा द्वारा पारित किए गए पेंशन वित्त विधेयक 2025 का पुरजोर विरोध किया। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर 2025 से पहले और 31 दिसंबर 2025 तक सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को 8वें वेतन आयोग का लाभ नहीं मिलेगा, यह पेेंशनर्ज के साथ कुठाराघात है।
बिजली पेंशनर्ज वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में हुए ये निर्णय
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष वरिष्ठ बिजली पेंशनर्ज सम्मान समारोह 26 अक्तूबर को मनाया जाएगा। सम्मान समारोह में 1958 व 1959 के बीच जन्मतिथि वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को विभिन्न संगठनों द्वारा की जाने वाली हड़ताल और 15 जुलाई को सभी उपायुक्त कार्योलयों के बाहर धरना देने के निर्णय का समर्थन किया।
इस अवसर पर फतेह सिंह श्योराण, रामेश्वर गोलागढ, राम निवास कौशिक, सुरेश नागपाल, राम अवतार शर्मा, कपूर सिंह ग्रेवाल, रविन्द्र शर्मा, रणबीर कोंटिया, जय भगवान शर्मा, कुलदीप आर्य, ओपी रंगा, जगदीश राय शर्मा, फूल सिंह, ओम प्रकाश रानीवाल, राम कुमार बादल, बहादुर सिंह, पूर्ण चन्द, रघुबीर बासिया, केके वर्मा, रणधीर आदि उपस्थित रहे।