Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अम्बाला छावनी में 38 करोड़ से बदलेगा बिजली का ढांचा : विज

अम्बाला, 4 जून (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बिजली का ढांचा बदला जाएगा और विकसित देशों की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अम्बाला, 4 जून (हप्र)

Advertisement

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी में लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से बिजली का ढांचा बदला जाएगा और विकसित देशों की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस कार्य का टेंडर मंजूर हो चुका है। उन्होंने बताया लगभग 38 करोड़ रुपये की लागत से अम्बाला छावनी में बिजली की तारों, खम्भों, ट्रांसफार्मरों का जितना भी ढांचा है, वह सारे का सारा बदला जाएगा और इसे नंबर वन बनाया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस कार्य के होने से बिजली फाल्ट शून्य होगा और इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा सभी जगह पर पूरी वोल्टेज मिलेगी तथा इसके लिए वोल्टेज को कैलकुलेट किया गया है। बिजली ढांचे को मजबूत व आधुनिक बनाने के लिए इंसुलेटेड तारें लगाई जाएंगी, जिससे हादसों का खतरा कम होगा। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसी व्यवस्था विकसित देशों का परफेक्ट तरीका है।

गौरतलब है कि अंबाला छावनी 24 घंटे उच्च गुणवत्तापरक बिजली आपूर्ति के लिए लगभग 38 करोड रुपए की मंजूरी प्रदान की गई है। इसके तहत 232 सर्किट किमी एलटी नंगे कंडक्टर को विभिन्न आकारों के एलटी आर्मर्ड एक्सएलपीई केबल से बदलना, 77 सर्किट किमी नये एसीएसआर कंडक्टर/एक्सएलपीई केबल के साथ मौजूदा 11 केवी लाइन का विभाजन/संवर्द्धन और 127 नंबर वितरण ट्रांसफार्मरों का विस्तार तथा अन्य कई कार्य शामिल हैं।

ऊर्जा मंत्री के प्रयासों से अम्बाला छावनी में लगभग 20 किमी लंबी 33 केवी लाइन हटने पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा कि बहुत समय से कई कालोनियों के ऊपर से 33 केवी की तार जा रही थी, जिसे हटाया गया है। पहले कई हादसे इस तार की वजह से हो रहे थे। घरों के ऊपर तारें हटने से खतरा कम होगा तथा लोग अपने भवनों को भी ऊपर बना सकेंगे।

Advertisement
×