बिजली कर्मचारियों ने कार्यकारी अभियंता को सौंपा ज्ञापन
हरियाणा सरकार व निगम मैनेजमेंट द्वारा जारी आदर्श ऑनलाइन तबादला पॉलिसी के खिलाफ यमुनानगर, जगाधरी व बिलासपुर यूनिट ने बिजली कार्यालयों पर राज्य उप प्रधान मनजिंदर सिंह, ऑडिटर सतीश जांगड़ा व सर्कल सचिव विक्रम कांबोज की देखरेख में ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर्स यूनियन (सम्बंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) के बैनर तले प्रदर्शन किया ओर कार्यकारी अभियंता को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्कल सचिव विक्रम काम्बोज व अन्य नेताओं ने कहा कि 20 अगस्त को पूरे प्रदेश में सभी अधिक्षण अभियंता के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करके अतिरिक्त बिजली विभाग के चीफ सेक्रेटरी व मंत्री अनिल विज के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद भी प्रशासन नहीं जागा तो अगली रणनीति राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर घोषित की जाएगी। प्रदर्शनकारियों को पवन हांडा, इलम सिंह, अमीर चंद, विजय प्रकाश, अमर पाल, माया राम, गौरव गर्ग, ललित मोहन व नितिन मदान ने किया संबोधित।