कार्यकारी अभियंता गुहला के खिलाफ छटे दिन भी गरजे बिजली कर्मचारी
ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के द्वारा कार्यकारी अभियंता गुहला के खिलाफ डिवीजन स्तर पर प्रदर्शन छटे दिन भी जारी रहा। आज के प्रदर्शन की अध्यक्षता यूनिट प्रधान संदीप सैनी व मंच संचालन राकेश कुमार ने किया। प्रदर्शन में प्रदेश स्तर के नेता बलजिंदर सीड़ा, प्रदेश सचिव अभिषेक शर्मा व प्रदेश उपप्रधान स्वराज सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अभिषेक शर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में कार्यकारी अभियंता को कई बार लिखित और मौखिक रूप में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा, जिसके चलत संगठन को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। अभिषेक शर्मा ने कहा कि सीवन सब डिवीजन में कार्यरत प्रीतम कुमार सीए के आर्डर सीवन के साथ साथ गुहला सब डिवीजन में किए हुए हैं जिससे दोनों सब डिवीजन का कार्य बाधित हो रहा है। सीवन सब डिवीजन में कार्यरत चरण दास एएसएसए से जबरदस्ती सबस्टेशन का चार्ज वापिस ले चार्ज एक लाईनमैन को दिया गया। चीका 33 केबी की जर्जर बिल्डिंग का दोबारा से निर्माण करने जैसी कई मांगे हैं जिन्हें पूरा नहीं किया जा रहा। आज के प्रदर्शन में अनुज पारस, जोगिंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, मिन्दर फोरमैन, सुभाष फोरमैन, जसवीर सिंह, श्यामलाल, सचिन शर्मा, प्रदीप मोगा, संदीप गर्ग, नरेश, राजीव, चांद राम, शमशेर सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।