Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

विभाग के मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में मंगलवार को बिजली अधिकारी को ज्ञापन सौंपते यूनियन के सदस्य।   -हप्र
Advertisement

ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज यूनिट प्रधान शिवकरन की अध्यक्षता में बिजली कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता टीआरडब्ल्यू और कार्यकारी अभियंता सेंट्रल स्टोर धूलकोट अम्बाला के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम हरियाणा बिजली निगमों में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू न किए जाने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का संचालन हरपाल सिंह यूनिट सचिव ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद कुमार और सर्कल सचिव विकास ने बताया कि बिजली विभाग मे ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। अगर तकनीकी कर्मचारियों की ट्रांसफर होती है तो नया कर्मचारी उस जाल और लाइनों की व्यवस्था से परिचित नहीं रहेगा। इससे दुर्घटनाएं बढ़ेगी और कार्य प्रभावित रहेगा। प्रदर्शन में कमलजीत यूनिट उप प्रधान, जसबीर सिंह प्रेस सचिव, प्रिंस, आरती, निखिल, प्रवीण, नौशाद व संदीप मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
×