ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
ऑल हरियाणा पावर काॅरपोरेशन वर्कर्स यूनियन की राज्य वार्ता समिति की मीटिंग के निर्णय के अनुसार आज यूनिट प्रधान शिवकरन की अध्यक्षता में बिजली कर्मियों ने कार्यकारी अभियंता टीआरडब्ल्यू और कार्यकारी अभियंता सेंट्रल स्टोर धूलकोट अम्बाला के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली मंत्री व अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम हरियाणा बिजली निगमों में आदर्श ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी लागू न किए जाने मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन का संचालन हरपाल सिंह यूनिट सचिव ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद केंद्रीय कमेटी सदस्य विनोद कुमार और सर्कल सचिव विकास ने बताया कि बिजली विभाग मे ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी कर्मचारियों और उपभोक्ताओं के हित में नहीं है। अगर तकनीकी कर्मचारियों की ट्रांसफर होती है तो नया कर्मचारी उस जाल और लाइनों की व्यवस्था से परिचित नहीं रहेगा। इससे दुर्घटनाएं बढ़ेगी और कार्य प्रभावित रहेगा। प्रदर्शन में कमलजीत यूनिट उप प्रधान, जसबीर सिंह प्रेस सचिव, प्रिंस, आरती, निखिल, प्रवीण, नौशाद व संदीप मौजूद रहे।