बिजली निगम एसडीओ 50 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार
एंटी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई
Advertisement
फतेहाबाद, 19 जून (हप्र)
टोहाना में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बिजली निगम के शहरी सर्कल के एसडीओ धर्मवीर सिंह को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डीएसपी जुगल किशोर के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एसडीओ को पूर्व पार्षद राजीव बंसल से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। विजिलेंस विभाग के डी एस पी जुगल किशोर के अनुसार आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
Advertisement
उन्होंने बताया कि पूर्व पार्षद राजीव बंसल ने अपनी फैक्ट्री में व्यावसायिक कनेक्शन लेना था। इसके लिए शहरी सर्किल के एसडीओ द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। पता चला है कि निगम ने 9 जून को कनेक्शन लगा दिया था। इसके बाद भी एसडीओ बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। डीएसपी जुगल किशोर ने बताया कि मामले में कई अन्य अधिकारियों की भी संलिप्तता हो सकती है। इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
Advertisement