मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ खुलासे के बाद चुनाव परिणामों का वास्तविक अर्थ समाप्त : बृजेंद्र सिंह

सद्भाव यात्रा का पहला चरण सफल, दूसरा चरण नांगल चौधरी से होगा प्रारंभ
(फोटो) सद्भाव यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह। -हप्र
Advertisement

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह के नेतृत्व में चलाई जा रही सद्भाव यात्रा का पहला चरण बवानीखेड़ा के कुगंड गांव में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यात्रा का दूसरा चरण अब महेंद्रगढ़ जिले की नांगल चौधरी विधानसभा से प्रारंभ होगा।

पहला चरण 5 अक्टूबर को नरवाना के दनौदा गांव से शुरू हुआ था, जो नरवाना, कलायत, सफीदों, जींद, जुलाना, नारनौंद, उचाना, उकलाना, बरवाला, आदमपुर, नलवा, हिसार, हांसी और बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्रों से होता हुआ आगे बढ़ा।

Advertisement

6 नवंबर को यात्रा ने शहीद गुलाब सिंह पार्क (बवानीखेड़ा) से शुरुआत की और मुख्य बाजार, हांसी चुंगी, पुर, सिवाड़ा होते हुए कुगंड गांव में पहले चरण का समापन किया।

कई वरिष्ठ नेताओं का समर्थन

पहले चरण में यात्रा को प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का समर्थन मिला। इनमें सांसद कुमारी सैलजा, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला के विधायक पुत्र आदित्य सुरजेवाला, सांसद राहुल कस्वां (चूरू, राजस्थान), पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक विनेश फोगाट, पूर्व उम्मीदवार सतबीर फरैण, रामनिवास घोडेला के सुपुत्र सहित कई पूर्व मंत्री, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए।

गुरुवार को यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री अत्तर सिंह सैनी, पूर्व विधायक शिवशंकर भद्रवाज, दलबीर गांधी, विरेंद्र किरोड़ी, उदयवीर पुनीया, अशोक सिवाच, रघबीर सिंह रंगा और धर्मेंद्र बल्हारा शामिल रहे।

बवानीखेड़ा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष तंवर, धर्मेंद्र ढिल्लों, पार्षद कविता बोहरिया, रामकिशन एडवोकेट, सोनू बिदलान, मदन ठेकेदार, राजेश सिंद्धु, पूर्व सरपंच सुरेश रंगा और अजीत बुढ़ाना ने बृजेंद्र सिंह का स्वागत किया।

लोकतंत्र पर सीधा हमला : बृजेंद्र सिंह

इस अवसर पर बृजेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा किए गए ‘वोट चोरी’ के खुलासे के बाद चुनाव परिणामों का वास्तविक अर्थ समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि हर विधानसभा में औसतन 27 हजार फर्जी वोट बनाए गए, जबकि कांग्रेस की हार का अंतर 22,500 वोटों का रहा। यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है। उन्होंने कहा कि “अगर ब्राजील की महिला हरियाणा की वोटर हो सकती है तो इसका जवाब चुनाव आयोग को देना होगा।”

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में पात्र मतदाताओं के वोट काटे गए और फर्जी वोट जोड़े गए। हरियाणा विधानसभा चुनावों में वोटिंग प्रतिशत में 6.5 प्रतिशत का अंतर आना लोकतंत्र का मजाक है।

‘सद्भाव और जागरूक लोकतंत्र’ का संदेश : बृजेंद्र सिंह

मीडिया प्रभारी अमित काजल ने बताया कि सद्भाव यात्रा का पहला चरण अत्यंत सफल और जनसमर्थन से परिपूर्ण रहा। लोगों ने बृजेंद्र सिंह से सीधा संवाद किया और यात्रा के उद्देश्य ‘सद्भाव और जागरूक लोकतंत्र’ से खुद को जोड़ा। उन्होंने कहा कि दूसरा चरण और अधिक ऊर्जावान व व्यापक होगा।

इंदिरा गांधी की शहादत पर भी हिसार में कांग्रेस तीनफाड़, कांग्रेस भवन में दो अलग-अलग श्रद्धांजलि कार्यक्रम, बृजेंद्र सिंह का आयोजन अलग

Advertisement
Tags :
धर्मेंद्र ढिल्लोंपार्षद कविता बोहरियापूर्व सांसद बृजेंद्र सिंहबवानीखेड़ा में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष तंवरबृजेंद्र सिंहरामकिशन एडवोकेटसद्भाव यात्रा
Show comments