Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

प्रताप नगर पैक्स निदेशकों का चुनाव संपन्न

प्रताप नगर पैक्स के निदेशकों का चुनाव बृहस्पतिवार को मौजिज लोगों द्वारा किए प्रयासों के चलते सर्वसममति से संपन्न हो गया। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह के समर्थन वाले पैनल ने शानदार जीत दर्ज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी में पैक्स निदेशकों का स्वागत करते आप नेता आदर्श पाल सिंह। -हप्र
Advertisement

प्रताप नगर पैक्स के निदेशकों का चुनाव बृहस्पतिवार को मौजिज लोगों द्वारा किए प्रयासों के चलते सर्वसममति से संपन्न हो गया। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह के समर्थन वाले पैनल ने शानदार जीत दर्ज की। आदर्श पाल ने इनका अपने निवास पर भव्य स्वागत किया। इंद्राज मथाना ने बताया कि आदर्श पाल सिंह के ग्रुप से 3 उम्मीदवार भूप सिंह (चुहड़पुर कलां), हरिंदर सिंह (कड़कौली) और बाबूराम (कलेसर) निर्विरोध निदेशक चुने गए। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के पश्चात आदर्श पाल सिंह ने अपने निवास पर तीनों विजयी निदेशकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह, सतीश कुमार, विजय कुमार, जसवीर सिंह, शरणागत सिंह, अभिषेक, रामधन सरपंच, अमरनाथ नंबरदार, सुशील कुमार, बृजेश कुमार, राजेश चूहड़पुर, जगमाल पूर्व सरपंच, राजेश सराव, रोहित पंजेटाल, जसवीर सिंह मौजूद रहे। वहीं पैक्स मैनेजर ब्रजपाल ने बताया कि अशोक कुमार, धर्मवीर, बाबूराम, भूप सिंह, सतीश कुमार, हरीन्द्र, सतीश कुमार, भुनेश्वर दत्त, मेनका वालिया व सोनम सर्वसम्मति से निदेशक बनीं।

Advertisement

Advertisement
×