प्रताप नगर पैक्स निदेशकों का चुनाव संपन्न
प्रताप नगर पैक्स के निदेशकों का चुनाव बृहस्पतिवार को मौजिज लोगों द्वारा किए प्रयासों के चलते सर्वसममति से संपन्न हो गया। इनमें आम आदमी पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदर्श पाल सिंह के समर्थन वाले पैनल ने शानदार जीत दर्ज की। आदर्श पाल ने इनका अपने निवास पर भव्य स्वागत किया। इंद्राज मथाना ने बताया कि आदर्श पाल सिंह के ग्रुप से 3 उम्मीदवार भूप सिंह (चुहड़पुर कलां), हरिंदर सिंह (कड़कौली) और बाबूराम (कलेसर) निर्विरोध निदेशक चुने गए। निर्वाचन परिणाम घोषित होने के पश्चात आदर्श पाल सिंह ने अपने निवास पर तीनों विजयी निदेशकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर गुलाब सिंह, सतीश कुमार, विजय कुमार, जसवीर सिंह, शरणागत सिंह, अभिषेक, रामधन सरपंच, अमरनाथ नंबरदार, सुशील कुमार, बृजेश कुमार, राजेश चूहड़पुर, जगमाल पूर्व सरपंच, राजेश सराव, रोहित पंजेटाल, जसवीर सिंह मौजूद रहे। वहीं पैक्स मैनेजर ब्रजपाल ने बताया कि अशोक कुमार, धर्मवीर, बाबूराम, भूप सिंह, सतीश कुमार, हरीन्द्र, सतीश कुमार, भुनेश्वर दत्त, मेनका वालिया व सोनम सर्वसम्मति से निदेशक बनीं।