मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईवीएम से होगा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सदस्य का चुनाव

पानीपत, 2 जनवरी (वाप्र) हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी 19 जनवरी को वार्ड 23 से होने वाले सदस्य चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय की कमरा नम्बर एक में उम्मीदवारों के नामों की जांच की गई व...
Advertisement

पानीपत, 2 जनवरी (वाप्र)

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आगामी 19 जनवरी को वार्ड 23 से होने वाले सदस्य चुनाव को लेकर बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय की कमरा नम्बर एक में उम्मीदवारों के नामों की जांच की गई व उसके पश्चात उन्हें चुनाव चिन्ह वितरित किये गए। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि जांच के बाद 4 उम्मीदवारों के नाम मिले, जिनमें सौरभ सिंह वासी खोजकीपुर को सीढ़ी, हरचरण सिंह वासी माडल टाऊन को जहाज, दलविन्द्र सिंह वासी सिठाना को साइकिल व मोहनजीत सिंह वासी माडल टाऊन को ढोलक का चुनाव चिन्ह वितरित किया गया। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 9 बूथ बनाये गए हैं, जिन पर 8 बजे से 5 बजे तक मतदान होगा। सभी बूथों पर ईवीएम का प्रयोग होगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments