मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

संदेह के घेरे में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली : सुरेश गुप्ता

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को करनाल के जाट भवन में प्रेसवार्ता की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के...
Advertisement

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा देश में वोट चोरी का मुद्दा उठाए जाने के मामले में कांग्रेस नेताओं ने सोमवार को करनाल के जाट भवन में प्रेसवार्ता की। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, ललित बुटाना, भूपिंद्र लाठर और राजेश वैध ने मीडियाकर्मियों से वार्ता की। कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी के सवालों के जवाब देने की बजाए चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेज कर एफिडेविट देने के लिए कह रहा है। राहुल गांधी मांग कर रहे हैं कि बेंगलोर सेंट्रल में महादेव पुरा लोकसभा सीट में चोरी हुए एक लाख 250 वोट की निष्पक्ष जांच की जाए। चुनाव आयोग इस मामले में स्पष्टीकरण जारी करे। उन्होंने दिल्ली में पैदल मार्च के दौरान राहुल गांधी और अन्य नेताओं को हिरासत में लिए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। विधानसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस की जीत तय थी। संपूर्ण मीडिया और यहां तक की भाजपा के नेता भी यही मान रहे थे कि कांग्रेस सत्ता में लौट रही है, लेकिन जब नतीजे आए तो भाजपा ने फिर से सरकार बना ली। इससे हरियाणा में संदेह की स्थिति पैदा हो गई। भूपिंद्र लाठर ने कहा कि भारत चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। चुनाव आयोग आधार कार्ड और वोटर कार्ड को ही भारत की नागरिकता का आधार नहीं मान रहा। यह देश के हर नागरिक पर एक तरह से अलोकतांत्रिक हमला है। राजेश वैध ने कहा कि चुनाव आयोग वोटर लिस्ट का डिजीटल डाटा जारी करे। इससे सारी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ललित बुटाना ने कहा कि जिस दिन नतीजे आते हैं, उस दिन चुनाव आयोग के पोर्टल पर दिखाया जाता है कि 52 प्रतिशत वोट डाली गई है।

Advertisement
Advertisement