कांग्रेस के वोटरों को टारगेट कर रहा चुनाव आयोग : देवेंद्र सिंह
जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान देवेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह से सही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं को...
Advertisement
जिला कांग्रेस के शहरी प्रधान देवेंद्र सिंह ने कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता में जो आरोप लगाए हैं, वे पूरी तरह से सही हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं को टारगेट कर रहा है। सोची समझी रणनीति के तहत बड़ी संख्या में वोटरों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। देवेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेजेंटेशन के जरिए सबूत पेश किए और उन मतदाताओं को भी सामने लाया गया जिनके नाम वोटर लिस्ट से डिलीट कर किये गए। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की जांच में यह साफ हुआ है कि आयोग ने सुनियोजित तरीके से वोटरों के नाम हटाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार खासतौर पर दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ साजिश कर रही है। कर्नाटक के आलंद क्षेत्र में 6,018 वोटरों के नाम काटे गए। यह लोकतंत्र की हत्या है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जबकि कांग्रेस के शासनकाल में सभी संस्थाएं पूर्ण रूप से स्वतंत्र थीं, लेकिन पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने सभी संस्थाओं का राजनीतिकरण कर दिया है। देवेंद्र सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर चुनाव आयोग इन तथ्यों को क्यों छुपा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जब स्वतंत्र संस्था के उच्च स्तर पर बैठे अधिकारी ही न्याय नहीं कर पा रहे तो लोकतंत्र कैसे बचेगा। उनके साथ पूर्व चेयरमैन मोहन गुर्जर व पवन वालिया मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement