Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वोट चोरी के आरोपों पर संज्ञान ले चुनाव आयोग : रामकिशन गुज्जर

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने कहा कि चुनाव आयोग को वोट चोरी के गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुये विपक्षी दलों व लोगों के संशय को दूर करना चाहिये ताकि लोगों का लोकतंत्र में विश्वास...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रामकिशन गुज्जर
Advertisement

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर ने कहा कि चुनाव आयोग को वोट चोरी के गंभीर मुद्दे पर संज्ञान लेते हुये विपक्षी दलों व लोगों के संशय को दूर करना चाहिये ताकि लोगों का लोकतंत्र में विश्वास बरकरार रहे। गुज्जर ने कहा कि वोट चोरी व एक मकान में 200 वोट व वोटर लिस्ट में 22 वोट में एक विदेशी महिला की फोटो होना जैसे आरोपों की जांच कर चुनाव आयोग को सच्चाई जनता के सामने लानी चाहिये। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने वोट चोरी करके ही प्रदेश में सरकार बनाई है।

उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा मतदान पर चुनावों के समय जारी आंकड़ों पर सवाल उठाते हुये कहा कि मतदान के बाद सभी पोलिंग बूथों पर एजेंटों को मतदान के आंकड़े दिए जाते हैं कि उक्त बूथ पर कुल इतने मत डाले गए हैं। इसके आधार पर चुनाव आयोग मत प्रतिशत के आंकड़े उसी शाम जारी कर देता है। लेकिन अब तो पिछले कुछ वर्षों से कई चुनावों में मतदान वाले दिन जो मत प्रतिशत के आंकड़े जारी किये जाते हैं उसके 24 या 48 घंटों बाद ही मत प्रतिशतता में 5 से 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शा दी जाती है।

Advertisement

प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल के बारे गुज्जर ने कहा कि न तो एक साल में कुछ हुआ और न ही अगले 4 साल में विकास होने की कोई उम्मीद है।

Advertisement

इस अवसर पर गुरमिंदर सिंह बेरखेड़ी, देशबंधु जिंदल, चेयरमैन नीरज शाहपुर, संदीप नखड़ोली, बलविंदर धीमान, रणजीत सिंह, प्रवीण शर्मा, राम नाथ बराड़ व नीरज शर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
×