वोट चोरी के मामले में चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए : अकरम खान
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चौधरी अकरम खान ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा उठाया गया वोट चोरी का मुद्दा सच है। चुनाव आयोग को इसे लेकर कायदे से देश की जनता को जवाब...
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक चौधरी अकरम खान ने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा उठाया गया वोट चोरी का मुद्दा सच है। चुनाव आयोग को इसे लेकर कायदे से देश की जनता को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ही छोटे से घर के पते पर दर्जनों वोट बनना कहीं न कहीं गड़बड़ दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कहना ग़लत नहीं होगा कि चुनाव आयोग अपनी भूमिका निष्पक्ष तरीके से नहीं निभा रहा है। नगर निगम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनहित करने के बजाय लोगों को परेशान किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि नगर निगम जलभराव की समस्या का समाधान तक नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा वह विधानसभा सत्र में भी उठा चुके हैं। बाढ़ से नुकसान को लेकर चौधरी अकरम खान का कहना था कि सिंचाई विभाग को समय रहते नदियों आदि के तटबंधों को लेकर कार्य कर लेने चाहिए थे। उन्होंने सरकार से बाढ़ हुए फसलों के नुकसान विशेष गिरदावरी कर मुआवजा दिए जाने की मांग की।