केंद्र सरकार के एजेंट की भूमिका निभा रहा चुनाव आयोग : रोहित जैन
वोट चोरी के आरोपों को लेकर चुनाव आयोग की ओर से दी गई सफाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आयोग विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आरोपों की जांच के बजाय लीपापोती कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग केंद्र सरकार के लिए एजेंट की भूमिका निभा रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलीगेट एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों को लेकर रविवार को चुनाव आयोग की ओर से सफाई दी गई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिना किसी जांच के कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बता दिया। जैन ने कहा कि राहुल गांधी ने छह महीने की जांच में अभी केवल एक ही लोकसभा के डाटा का आंकलन कर वोट चोरी के पुख्ता सबूत पूरे देश के सामने पेश किए हैं। उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग खुद ईमानदारी से उनके आरोपों की जांच करता तो वोट चोरी के आरोपों का सच पूरे देश की जनता के सामने आ जाता। मगर आयोग जांच की बजाय केंद्र सरकार को बचाने की हर संभव कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं। चुनाव आयोग को उनके आरोपों पर गंभीरता दिखाते हुए तुरंत जांच के आदेश देने चाहिए थे।