Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गोदाम में घुसकर यूरिया खाद लूटने के मामले में आठ आरोपी पकड़े

यमुनानगर, 28 मई (हप्र) अपराध शाखा-2 ने 20 मई की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोदाम में घुसकर यूरिया खाद लूटने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने पत्रकारों को जानकारी दी कि थाना...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

यमुनानगर, 28 मई (हप्र)

अपराध शाखा-2 ने 20 मई की रात अज्ञात बदमाशों द्वारा गोदाम में घुसकर यूरिया खाद लूटने के मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने पत्रकारों को जानकारी दी कि थाना सदर के गांव ताजकपुर के पास एक यूरिया खाद के गोदाम में स्टोक रखा था, जहां एक होमगार्ड का जवान व एक प्राइवेट सिक्योरटी गार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। 19-20 मई की रात 14-15 अज्ञात बदमाशों ने गोदाम में घुसकर देसी कट्टे, गंडासी, कुल्हाड़ी व लाठी-डंडों के बल पर गोदाम में रखे यूरिया खाद में से करीब 120 खाद के कट्टे ट्रैक्टर-ट्राॅली व पिकअप में लोड करके फरार हो गये थे। जिस पर थाना सदर यमुनानगर में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि अपराध शाखा-2 के इंचार्ज राजकुमार के नेतृत्व में टीम ने 8 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान गांव टोडरपुर निवासी नफीस उर्फ, मासूम, शाहिद उर्फ साहिल, गांव तिगरा वासी आशिक, अकालगढ वासी शोयब, कोट बसावा सिंह वासी कुर्बान, कुर्बान व मुनव्वर के रूप में हुई है। आरोपियों से वारदात में प्रयोग एक देशी कट्टा, एक रौंद व एक सोनालिका ट्रैक्टर-ट्राॅली बरामद की गई।

Advertisement

Advertisement
×