बापौली में सब्जी मंडी बनाने की कवायद तेज, प्लेटफार्म और सड़कों का टेंडर खुला
सनौली व बापौली ब्लाॅकों के दर्जनों गांव के सब्जी उत्पादक किसानों को होगा फायदा
बापौली अनाज मंडी में सीएम अनाउंसमेंट के तहत एक एकड़ भूमि पर सब्जी मंडी बनने जा रही है। सब्जी मंडी बनने से बापौली व सनौली ब्लाॅक के दर्जनों गांवों के किसानों को लाभ होगा। किसान अब अपने पास ही बापौली मंडी में सब्जी बेच सकेंगे। बापौली में सब्जी मंडी बनाने की घोषणा 2 साल पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समालखा में आयोजित जनसभा में की थी। हालांकि बापौली मंडी के आढ़ती व आस-पास के गांवों के किसान यहां सब्जी मंडी बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बापौली मंडी में व्यक्तिगत व कॉमन प्लेटफार्म और सड़कें बनाने का 1.10 करोड़ का टेंडर खुल चुका है। वर्क ऑर्डर जारी होते ही ठेकेदार प्लेटफार्म व सड़कें बनाना शुरू कर देगा। सब्जी मंडी में 11 दुकानें होगी और इनके प्लाॅट ई-नीलामी द्वारा बेचे जाएंगे। वहीं बापौली मंडी में अब 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बड़ा शेड बनवाया जा रहा है। बापौली मार्केट कमेटी के सचिव नरेश मान ने बताया कि यहां सब्जी मंडी बनाने की मांग पुरानी है। सब्जी मंडी बनने से आसपास के दर्जनों गांवों के किसान अपनी सब्जियां व फल यहां बेच सकेंगे। सब्जी मंडी बनने से आसपास के क्षेत्र में सब्जियों व फलों की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा।
1.50 करोड़ से बन रहा शेड : एक्सईएन प्रदीप
मार्केटिंग बोर्ड के एक्सईएन प्रदीप शर्मा ने बताया कि बापौली मंडी में 1.10 करोड़ रुपये से व्यक्तिगत व कॉमन प्लेटफार्म और सड़कें बनाने का टेंडर खुल चुका है। जल्द ही वर्क ऑर्डर जारी करके ठेकेदार अपना काम शुरू कर देगा। वहीं एक्सईएन प्रदीप ने कहा कि बापौली मंडी में ही 1 करोड़ 50 लाख रुपये से बड़ा शेड बनवाया जा रहा है। इसका टेंडर खुल चुका है और वर्क ऑर्डर भी दिया जा चुका है।

