शुगर मिल को फायदेमंद यूनिट बनाने के लिये उठाएंगे प्रभावी कदम : जिंदल
सांसद ने शाहाबाद मिल परिसर का किया निरीक्षण
सहकारी चीनी मिल में आज 42वें पिराई सत्र का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर गन्ना लेकर पहुंचने वाले 2 किसानों को मंच पर सम्मानित किया गया, जिससे किसानों का मनोबल बढ़ा और उनके योगदान की सराहना हुई। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद सांसद नवीन ने मिल परिसर का निरीक्षण किया और मिल संचालन, तकनीक व प्रबंधन व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने शुगर मिल को एक फायदेमंद और आत्मनिर्भर यूनिट बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाएंगे। सांसद नवीन जिंदल ने मिल प्रबंधन टीम को ऑफ-सीजन के दौरान मिल के पावर प्लांट को चालू कर अतिरिक्त आय अर्जित करने के विकल्पों पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मिल की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए ऐसे वैकल्पिक उपाय जरूरी हैं। मिल को लाभकारी यूनिट बनाना मेरी प्राथमिकता है।
पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से पिराई सत्र के शुभारंभ की बधाई देते हुए कहा कि सरकार किसानों के हित में नीतिगत सुधारों के साथ लगातार कार्य कर रही है। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने भी शुभकामनाएं देते हुए शाहाबाद मिल को हरियाणा की श्रेष्ठ मिलों में से एक बताया और इसे और अधिक सक्षम बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। सांसद जिंदल ने इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी से भी मुलाकात की और क्षेत्र में किसानों को आ रही समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं, किसान अपनी समस्याएं और सुझाव उनके साथ सांझा कर सकते हैं। इस अवसर पर शाहाबाद के विधायक रामकरण, गुलशन क्वात्रा, प्रदीप अहलावत प्रबंध निदेशक शाहाबाद चीनी मिल, करणराज तूर चेयरमेन मार्केट कमेटी, त्रिलोचन होंडा डिप्टी चेयरमैन मार्केट कमेटी शाहाबाद, बलदेव राज चावला पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका, सुदर्शन कक्कड़ पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका शाहाबाद, बलदेव राज सेठी, किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी, मुल्कराज गुंबर, करण प्रताप बेदी, सर्वजीत सिंह मंडल अध्यक्ष, तिलक राज अग्रवाल, बहन रिचा अरोड़ा व नरेश मौजूद रहे।

