ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

शिक्षाविद इंदु जैन बनी वैश्य महासम्मेलन की महिला जिलाध्यक्ष

Educationist Indu Jain became the women district president of Vaishya Mahasammelan
Advertisement

गुरुग्राम, 29 मार्च (हप्र) : शहर की जानी-मानी शिक्षाविद इंदु जैन को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की महिला शाखा का जिलाध्यक्ष बनाया गया। वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की मौजूदगी में महिला कार्यकारिणी की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने जिलाध्यक्ष डाॅ.मंदीप किशोर गोयल की सलाह लेकर इंदु जैन को जिलाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की गई। अपनी नई जिम्मेदारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इंदु जैन ने भरोसा दिया कि वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल व महिला इकाई ने उन पर जो विश्वास जताया है कि वे उस पर खरा उतरने के सभी संभव प्रयास करेंगी।

'शिक्षाविद इंदु जैन का लंबा अनुभव'

वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि वैश्य समाज की गतिविधियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने और समाज की महिलाओं को एकजुट करने में महिला शाखा की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि इंदु जैन का शिक्षण के क्षेत्र में लंबा अनुभव है। वे सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से योगदान देती रही हैं।

Advertisement

शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान इससे भी स्पष्ट हैं कि वे वर्तमान में महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित तीन स्कूलों की निदेशक एवं पच्चीस देशों में सक्रिय महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की रीजनल डिप्टी डायरेक्टर हैं। श्री अग्रवाल ने कहा कि इंदु जैन के अनुभव से निश्चय ही संगठन को लाभ मिलेगा।

 निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता नऐ  शिक्षाविद इंदु जैन  को दिया सहयोग का आश्वासन

निवर्तमान जिलाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता ने कहा कि समाज की गतिविधियों को मजबूती से आगे बढ़ाने में उनका और पूरी महिला इकाई का सक्रिय सहयोग नवनियुक्त इंदु जैन को मिलता रहेगा।

बैठक में वैश्य महासम्मेलन की महिला जिला कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष रितु माहेश्वरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दया गुप्ता, जिला महासचिव मीना गर्ग, शालिनी गुप्ता, मीना माहेश्वरी, मधु गुप्ता, मनीषा, मीनाक्षी गुप्ता, रेनु गुप्ता, वीना सिंघल एवं सुमन अग्रवाल सहित करीब डेढ़ दर्जन महिला सदस्यों ने भाग लिया।

हरियाणा वैश्य महासम्मेलन की चेतना यात्रा की सराहना

 

 

Advertisement
Tags :
district presidentEducationist Indu JainVaishya Mahasammelanवैश्य महासम्मेलनशिक्षाविद इंदु जैन