मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

छात्राओं को करवाया स्लम क्षेत्र का शैक्षणिक अध्ययन दौरा

हिंदू गर्ल्स कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग और एक सोच नई सोच एनजीओ के सहयोग से छात्राओं ने स्थानीय स्लम क्षेत्र का शैक्षणिक अध्ययन दौरा किया। इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य छात्राओं को समाज की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू कराना और...
जगाधरी में स्लम एरिया का भ्रमण करती हिंदू गर्ल्स काॅलेज की छात्राएं। - हप्र
Advertisement
हिंदू गर्ल्स कॉलेज के समाजशास्त्र विभाग और एक सोच नई सोच एनजीओ के सहयोग से छात्राओं ने स्थानीय स्लम क्षेत्र का शैक्षणिक अध्ययन दौरा किया। इस अध्ययन दौरे का उद्देश्य छात्राओं को समाज की वास्तविक परिस्थितियों से रूबरू कराना और सामाजिक संवेदनशीलता को बढ़ावा देना था।

अध्ययन दौरे के दौरान छात्राओं ने स्लम क्षेत्र की सामाजिक व आर्थिक स्थिति का अवलोकन किया तथा निवासियों से संवाद किया। इसके साथ ही छात्राओं ने स्वच्छता जागरूकता विषय पर एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को साफ.सफाई बनाए रखने और स्वास्थ्य संबंधी आदतों को अपनाने का प्रेरक संदेश दिया गया।

Advertisement

कॉलेज प्राचार्या मोनिका खुराना ने समाजशास्त्र विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं के लिए कक्षा से बाहर निकलकर समाज से सीधे जुड़ना उनकी शिक्षा को अधिक सार्थक और व्यावहारिक बनाता है। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल छात्राओं के ज्ञान का विस्तार करती हैं, बल्कि उनमें समाज सेवा की भावना को भी मजबूत करती है। विभागाध्यक्ष मीनू शर्मा व‌ एक सोच नई सोच एनजीओ के संस्थापक शशि गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsharyana news
Show comments