छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहीं जयप्रकाश द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थाएं : ज्ञान प्रकाश
मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के संस्थापक सेठ जय प्रकाश के जन्मदिवस पर कालेज में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कालेज प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा सेठ जय प्रकाश की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज की प्रबंधन समिति के सचिव पंडित ज्ञान प्रकाश शर्मा ने विद्यार्थियों को सेठ जयप्रकाश द्वारा जनहित में किए गए कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थान आस पास के विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित हुए हैं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. माला शर्मा ने सेठ जयप्रकाश के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य प्रमोद बंसल, मुकंद लाल स्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद ग्रोवर,रेणु शर्मा तथा मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक सभी सदस्य उपस्थित रहे।
मुकंद लाल स्कूल में किया कविता पाठ
रादौर के मुकंद लाल स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने कविता, भाषण और गीतों के माध्यम से शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य प्रमोद ग्रोवर ने छात्रों का हौसला बढाया। कार्यक्रम का आयोजन शिवाजी हाऊस की अध्यापिका शिल्पी गुप्ता, कामया, अदिथि चौहान, सलौनी के निर्देशन में करवाया गया। शिक्षक दिवस पर छात्रों व अध्यापकों की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही।