‘शिक्षा समाज, राष्ट्र के निर्माण का आधार’
एमडीएन ग्लोबल स्कूल में जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जेएफएस सुमित गोयल के मार्गदर्शन में शिक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र मी टू वी का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य शिक्षकों को यह समझाना था कि व्यक्तिगत सोच (मी) से सामूहिक जिम्मेदारी (वी) की ओर बढ़ना ही वास्तविक प्रगति और सफलता की कुंजी है। सत्र के दौरान जेएफएस सुमित गोयल ने उदाहरणों, प्रेरणादायी कहानियों और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से यह संदेश दिया कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक तभी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं जब वे आत्मकेंद्रित दृष्टिकोण से हटकर सहयोग, नेतृत्व और टीम भावना को अपनाएं। उन्होंने समझाया कि शिक्षा केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज और राष्ट्र निर्माण का आधार है। प्रशिक्षण सत्र में स्कूल के सभी शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की। चर्चा और इंटरैक्टिव गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अनुभव साझा किए और यह स्वीकार किया कि हम की सोच से ही एकजुट होकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां पाई जा सकती हैं। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ विनोद कुमार, चेयरपर्सन निधि कंसल, मैनेजर गौरव गर्ग तथा प्रिंसिपल डॉ. संत कौशिक ने सत्र को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनोद कुमार ने रिसोर्स पर्सन जेएफएस सुमित गोयल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।