शिक्षा राष्ट्र की रीढ़ तो शिक्षक आधार स्तंभ : सुरेंद्र सिंह दहिया
सोनीपत, 22 मई (हप्र) : टीका राम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह दहिया ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी एक दूसरे के पूरक हैं। शिक्षक के मार्गदर्शन में चलकर विद्यार्थी अपने परिवार, समाज और देश के विकास में अहम रोल अदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा किसी भी राष्ट्र की रीढ़ होती है और शिक्षक उसका आधार स्तंभ।
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पहुंचे थे सुरेंद्र सिंह दहिया
प्रधान सुरेंद्र दहिया टीका राम शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बोल रहे थे। यह कार्यक्रम कॉलेज की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इससे पहले उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुरेंद्र सिंह दहिया ने इन बच्चों को दिया सम्मान
इस अवसर पर वर्ष 2024-25 में बीएड व एमएड कक्षाओं में विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रिया दहिया (बीएड) और काजल कौशिक (एमएड) को विश्वविद्यालय मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने पर विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। गृह परीक्षा में बीएड प्रथम वर्ष की पुष्पा (प्रथम), अनु (द्वितीय) व साक्षी (तृतीय) और द्वितीय वर्ष की तनु (प्रथम), संजना (द्वितीय) व नेहा (तृतीय) को ट्रॉफी दी गई।
समारोह में अमित दहिया (गवर्निंग बॉडी सदस्य), डॉ. नरेंद्र सिंह (प्राचार्य, सीआरए कॉलेज), गीता (प्राचार्या, टीका राम गल्र्स कॉलेज), आशा छाबड़ा (प्राचार्या, टीका राम मॉडल स्कूल) समेत समस्त स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे। मीनू कुमारी द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव व राष्ट्रगान के साथ हुआ।
खेलकूद में दमखम दिखाने वाले भी सम्मानित
कॉलेज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में हिना को ‘बेस्ट एथलीट’ घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त अजय, सुशांत, पवन, उर्मि, ज्योति (बीएड) व काजल कौशिक (एमएड) को खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।
6 से 14 साल तक के बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार : सीजेएम