शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी ने स्थगित किया मास डेपुटेशन प्रदर्शन
हरियाणा शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी ने शिक्षा मंत्री के कैंप कार्यालय एल्डिको पानीपत में 7 सितंबर को होने वाले मास डेपुटेशन प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के कंवीनर प्रभु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले शिक्षा विभाग कर्मचारी तालमेल कमेटी की राज्य स्तरीय ऑनलाइन मीटिंग हुई और उसमें पूरे देश एवं प्रदेश में प्राकृतिक आपदा, भारी बारिश से कहीं बाढ़ तो कहीं ज्यादा जलभराव को देखते हुए राज्य कमेटी ने 7 सितंबर को होने वाला मास डेपुटेशन प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला लिया। हालांकि अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के आहवान पर 23 सितंबर को होने वाले जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। शिक्षा मंत्री कैंप कार्यालय पानीपत में प्रदर्शन स्थगित का नोटिस देने में शिक्षा विभाग तालमेल कमेटी से प्रभु सिंह, संदीप सांगवान, नीरज शर्मा, शिव कुमार और पानीपत एसकेएस जिला प्रधान अमरीश त्यागी शामिल रहे।