शिक्षा व स्वास्थ्य देश के विकास के लिए 2 मजबूत स्तंभ : असीम घोष
राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने शुक्रवार को अपने करनाल दौरे में मधुबन पुलिस अकादमी में स्वास्थ्य और शिक्षा विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से जिले में चलाई जा रही शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधित गतिविधियों, स्कीमों व उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। राज्यपाल प्रो.असीम कुमार घोष ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य देश के विकास के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। हरियाणा ने इन दोनों क्षेत्रों में सराहनीय प्रगति की है और अब हमारा लक्ष्य इन्हें और भी बेहतर बनाना है। हरियाणा ने सभी क्षेत्रों जैसे खेल, कृषि, भारतीय सेना, स्वास्थ्य व शिक्षा में बेहतर कार्य कर रहा है। हमें अब और तेज गति से आगे बढ़ने का संकल्प लेना है और सुविधाओं को अधिक से अधिक प्रभावी व बेहतर करना है।
राज्यपाल प्रो. असीम घोष ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा कि पारंपरिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण भी महत्वपूर्ण हैं। यह प्रशिक्षण छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने में सहायक होगा। छात्रों को अधिक से अधिक वोकेशनल ट्रेनिंग दी जाए। उन्होंने अपने हाल के 6-7 जिलों के दौरे के अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हरियाणा के स्कूलों का बुनियादी ढांचा और सुविधाएं अच्छी हैं। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल बच्चों के भविष्य की नींव होते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि इन स्कूलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों। राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत को टीबी मुक्त किया जाए। इसमें आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उन्होंने आमजन को भी अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया। इस मौके पर करनाल के डीसी उत्तम सिंह, एसपी गंगाराम पूनिया, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम राजेश सोनी, सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी के अलावा एएमओ डॉ. सतपाल मौजूद रहे।
पीएचसी का किया दौरा
राज्यपाल प्रो. असीम घोष ने गांव खरकाली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया। उन्होंने पीएचसी द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और इन्हें बेहतर बताया। उन्होंने सभी डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ से आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए कार्य करें। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं को बेहतर बताया।