मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विकास छौक्कर को गिरफ्तार करने पहुंची ईडी बैरंग लौटी

नए बस अड्डे के गेट पर चस्पा किये गिरफ्तारी वारंट   प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़ा घोषित किए गए पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के पुत्र विकास छौक्कर की गिरफ्तारी वारंट...
समालखा बस अड्डा के गेट पर ईडी द्वारा चस्पा किए गए वारंट। (निस)
Advertisement

नए बस अड्डे के गेट पर चस्पा किये गिरफ्तारी वारंट

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भगोड़ा घोषित किए गए पूर्व कांग्रेस विधायक धर्म सिंह छौक्कर के पुत्र विकास छौक्कर की गिरफ्तारी वारंट लेकर समालखा पहुंची। लेकिन जब विकास छौक्कर हाथ नहीं लगा तो ईडी अधिकारियों ने विकास छौक्कर के गिरफ्तारी वारंट समालखा नए बस अड्डे गेट पर चस्पा करके गए।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम ईडी अदालत मे समालखा के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर व उनके पुत्र सिकंदर व विकास छौक्कर के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत केस चल रहा है। छौक्कर परिवार पर सरकार की अफोर्डेबल होम योजना के तहत 5 हजार से भी ज्यादा लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले मे पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर ईडी के शिकंजे मे हैं, जबकि पूर्व विधायक के बड़े पुत्र सिकंदर जमानत पर है तथा इसी मामले मे विकास छौक्कर फरार चल रहा है, जिसे ईडी कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

 

टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

गुरुग्राम से समालखा आई ईडी टीम की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ईडी अधिकारी नए बस अड्डे के सामने गाड़ी खड़ी कर अभियुक्त विकास छौक्कर की गिरफ्तारी वारंट को चस्पा कर रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक पिकअप को टक्कर मार दी। इससे फॉर्च्यूनर चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार समालखा नए बस अड्डे के पास खड़ी ईडी अधिकारियों की इनोवा गाड़ी से जा टकराई। गनीमत रही कि ईडी अधिकारी उस समय कार में नहीं थे।

 

Advertisement