मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कैथल में कारोबारी के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई

घंटों चली तलाशी, दो बैग ले जाते दिखी टीम
Advertisement

ईडी ने मंगलवार को कैथल में एक बड़े कारोबारी के ठिकानों पर छापेमारी कर शहर में हलचल मचा दी। टीम ने सुबह 11 बजे से लेकर शाम करीब सात बजे तक करीब आठ घंटे तक जांच अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने कारोबारी की नई अनाज मंडी स्थित दुकान और सेक्टर-19 पार्ट-2 स्थित उनके आवास पर तलाशी ली। पंजाब नंबर की चार गाड़ियों में सवार ईडी अधिकारी व फोर्स कैथल पहुंची और सीधे अनाज मंडी स्थित उनके प्रतिष्ठान पर दबिश दी। प्रारंभिक जांच के बाद टीम उसके सेक्टर-19 स्थित घर पहुंची, जहां लंबे समय तक तलाशी अभियान चला। देर शाम ईडी के अधिकारियों को घर से दो बड़े बैग ले जाते हुए देखा गया। हालांकि ईडी की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई परिवार के व्यापारिक लेनदेन से जुड़ी बताई जा रही है। परिवार बड़े पैमाने पर खाद के निर्यात के साथ-साथ अन्य कारोबार से भी जुड़ा हुआ है। लंबे समय से उनके कारोबारी गतिविधियों पर जांच एजेंसियों की नजर थी। कार्रवाई के दौरान इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और किसी को भी घर के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments