ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गौरक्षक से अभद्रता करने पर ईएएसआई व ईएचसी सस्पेंड, एसपीओ बर्खास्त

पानीपत, 17 अप्रैल(हप्र) पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर यमुना पुल पुलिस नाका के पास मंगलवार रात को पशुओं से भरी गाड़ियों को छोड़ने पर एक गौरक्षक की डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई और पुलिस...
पानीपत लघु सचिवालय में जानकारी देते डीएसपी मुख्यालय डीएसपी सतीश वत्स। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 17 अप्रैल(हप्र)

पानीपत में हरिद्वार हाईवे पर यमुना पुल पुलिस नाका के पास मंगलवार रात को पशुओं से भरी गाड़ियों को छोड़ने पर एक गौरक्षक की डायल 112 गाड़ी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कहासुनी हो गई और पुलिस कर्मियों ने उस गौरक्षक की चोटी पकड़ कर खींचने और उसको जबरन पुलिस की गाड़ी में डालने का प्रयास किया। गौरक्षक ने पुलिस कर्मियों पर मारपीट करने के आरोप भी लगाये थे और इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हो गई। गौरक्षक करन निवासी सनौली ने इसको लेकर बुधवार को एसपी लोकेंद्र सिंह को शिकायत दी।

Advertisement

एसपी ने इस मामले की जांच समालखा डीएसपी नरेंद्र को सौंपकर जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिये थे। एसपी लोकेंद्र सिंह ने समालखा डीएसपी नरेंद्र कुमार की जांच रिपोर्ट पर बृहस्पतिवार को ईआरवी 560 के इंचार्ज ईएचसी सुशील, सनौली पुलिस नाका इंचार्ज ईएएसआई शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया है, जबकि ईआरवी पर तैनात एसपीओ स्कंद को बर्खास्त किया गया है। वहीं एचकेआरएन के तहत लगे ड्राइवर कुलदीप के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रक्रिया के तहत विभाग को पत्र लिखा है। कुलदीप को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है।

Advertisement