किसानों के लिए जल्द खुलेगा ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल : डीसी
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि शाहाबाद में हर वर्ष बरसाती पानी से करीब आधा दर्जन गांव प्रभावित हो रहे हैं। इन गांवों के मौजिज लोगों और अधिकारियों से नियमित समाधान करने के लिए सुझाव लिए गए हैं। इन सुझावों के आधार पर जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जाएगा और डीपीआर बनाकर अंतिम अनुमति के लिए प्रस्ताव को सरकार के पास भेजा जाएगा। वहीं जल्द ही किसानों की खराब फसल को लेकर ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल भी खोला जाएगा। डीसी विश्राम कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को देर शाम शाहाबाद के जलभराव से प्रभावित करीब आधा दर्जन गांव का दौरा किया। डीसी ने गांव कलसाना, गुमटी, मलिकपुर, कठवा, मुगल माजरा व तंगौर समेत अन्य गांवों में जलभराव का निरीक्षण करके ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। मौके पर एसडीएम डाॅ. चिनार चहल, भाजपा नेता रविन्द्र सांगवान, जिला राजस्व अधिकारी चेतना चौधरी सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।