Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

द्वारका एक्सप्रेसवे बनेगा विकास की नई पहचान : जयभगवान डीडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और हरियाणा सरकार की विकासपरक नीतियों का लाभ अब सीधे जनता तक पहुंच रहा है। दिल्ली-एनसीआर में तैयार हो रहे यूईआर 2 और द्वारका एक्सप्रेसवे देश के यातायात इतिहास में मील का पत्थर साबित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और हरियाणा सरकार की विकासपरक नीतियों का लाभ अब सीधे जनता तक पहुंच रहा है।

दिल्ली-एनसीआर में तैयार हो रहे यूईआर 2 और द्वारका एक्सप्रेसवे देश के यातायात इतिहास में मील का पत्थर साबित होंगे। इससे यात्रियों का घंटों का सफर अब कुछ ही मिनटों में तय होगा।

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता जयभगवान शर्मा डीडी ने कहा कि मोदी सरकार और हरियाणा सरकार की प्राथमिकता हमेशा से आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना रही है।

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मेहनत और दृष्टि से यह परियोजना अब हकीकत बन रही है। उन्होंने बताया कि इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से दिल्ली-गुरुग्राम की दूरी सिर्फ 20 मिनट में पूरी होगी, जबकि गुरुग्राम से एयरपोर्ट का सफर मात्र 10 मिनट में सिमट जाएगा।

नोएडा से एयरपोर्ट अब 20 मिनट में और सिंघु बॉर्डर से द्वारका एक्सप्रेसवे सिर्फ 40 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल से आने वाले लोगों को भी दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचने में मात्र 20 मिनट लगेंगे। देश का यह पहला 8-लेन एक्सप्रेसवे होगा जो सीधे गुरुग्राम और हरियाणा के आठ जिलों को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे हरियाणा और पूरे उत्तर भारत की प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

Advertisement
×