आदर्श स्कूल बरगट में मनाया दशहरा पर्व
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरगट जट्टान में गांधी जयंती एवं दशहरे के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रबंधक सोहन लाल एवं प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर...
Advertisement
आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बरगट जट्टान में गांधी जयंती एवं दशहरे के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय प्रबंधक सोहन लाल एवं प्रधानाचार्य रोबिन कुमार ने गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। छात्रों ने कविताएं, भाषण और एकांकी प्रस्तुत कर गांधी के जीवन से जुड़ी प्रेरणादायी झलकियां प्रस्तुत कीं।
विद्यालय प्रांगण में शांति मार्च रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने हाथों में गांधी जी के संदेश लिखी तख्तियां लेकर स्वच्छता, सद्भाव, सत्य और भाईचारे के नारे लगाए। वहीं विद्यार्थियों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और रावण की वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर उप-प्रधानाचार्या अनीता हांडा सहित समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement