सीएसआई के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दरोगा समेत 11 सफाई कर्मी, नोटिस जारी
मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने सोमवार को वार्ड नंबर 16 व 15 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड -16 में सफाई दरोगा समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वहीं, स्वर्ण जयंती पार्क की दीवार के पास गंदगी के ढेर मिले। इस पर मुख्य सफाई निरीक्षक ने सफाई दरोगा व सफाई कर्मचारियों की गैर हाजिरी लगाई और उन्हें नोटिस जारी किए।
साथ ही सफाई दरोगा समेत 11 सफाई कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी सफाई निरीक्षकों को निर्देश जारी किए कि अपने अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करें। जो भी सफाई दरोगा व कर्मचारी सफाई कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
नगर निगम आयुक्त अखिल पिलानी के निर्देशों पर हर वार्ड की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर निगम के जोन एक में मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह व जोन दो में मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के नेतृत्व में कार्य किया जा रहा है।
पार्क की दीवार के पास गंदगी के ढेर
पदभार संभालने के बाद मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन सोमवार सुबह सफाई व्यवस्था व हाजिरी जांचने अचानक वार्ड नंबर 16 के जोगिंद्र नगर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क पहुंचे। कुछ माह पहले पार्क के दीवार के पास बने जिस कचरा प्वाइंट पर बंद कराया गया था, वहां कचरे के ढेर मिले। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने यहां वार्ड 16 में तैनात सफाई कर्मचारियों की हाजिरी ली।
इस दौरान यहां सफाई दरोगा समेत 11 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। वार्ड की सफाई व्यवस्था सही न मिलने पर उन्होंने सफाई दरोगा का भी नोटिस जारी किया। वहीं, दो दिन में वार्ड की सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
देरी से आने पर सफाई कर्मियों को चेतावनी
इसके बाद मुख्य सफाई निरीक्षक वार्ड 15 में पहुंचे। यहां चार सफाई कर्मचारी निर्धारित समय से देर पहुंचे। जिन्हें मुख्य सफाई निरीक्षक ने कड़ी चेतावनी दी और भविष्य में देरी से आने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन ने सभी सफाई दरोगाओं को निर्देश दिए कि वे अपने अपने वार्ड की सफाई व्यवस्था में सुधार लाए। सफाई कार्य में कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।