डंपर ने बुलेरो को टक्कर मारी टक्कर, आरटीओ को मारने का प्रयास
रादौर, 23 मई (निस)मिट्टी से लदे डंपर चालक ने शुक्रवार की अलसुबह मोटर व्हीकल ऑफिसर (आरटीओ) कुरुक्षेत्र की बुलेरो गाड़ी को गांव धौलरा में निर्माणाधीन शामली-अंबाला रोड पर टक्कर मारकर पलट दिया। वहीं डंपर से अधिकारी विजय कुमार को कुचलकर...
Advertisement
रादौर, 23 मई (निस)मिट्टी से लदे डंपर चालक ने शुक्रवार की अलसुबह मोटर व्हीकल ऑफिसर (आरटीओ) कुरुक्षेत्र की बुलेरो गाड़ी को गांव धौलरा में निर्माणाधीन शामली-अंबाला रोड पर टक्कर मारकर पलट दिया। वहीं डंपर से अधिकारी विजय कुमार को कुचलकर जान से मारने की कोशिश भी की गयी। इस दौरान ऑफिसर विजय कुमार किसी तरह डंपर की चपेट में आने से बच गए। उन्हें हल्की चोटें आई। इसके बाद मामले की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल हुए अधिकारी विजय कुमार को अस्पताल पहुंचाया और उनकी जान बचाई। सूचना मिलने पर थाना रादौर प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह राणा पुलिस की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। रादौर पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज डंपर को कब्जे में लिया।
मोटर व्हीकल ऑफिसर विजय कुमार ने रादौर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार की अलसुबह लगभग 4 बजे वह लाडवा-रादौर रोड पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक मिट्टी से लदे ओवरलोड डंपर को रुकवाया। उन्होंने डंपर का वजन करवाने के लिए विभाग के कर्मचारी पवन कुमार को डंपर में बैठा दिया। तभी कुछ देर बाद कुछ अज्ञात लोग बुलेरो गाड़ी में आए और मिट्टी से लदे डंपर को अपने साथ रादौर की ओर भगा ले गए। इसके बाद उन्होंने बुलेरो से डंपर का पीछा किया। मिट्टी से लदे डंपर को चालक ने गांव धौलरा में बन रहे शामली-अंबाला रोड पर चढ़ा दिया। उन्होंने डंपर का पीछा कर उसे रुकवाने की कोशिश की तो डंपर चालक ने उनकी बुलेरो गाड़ी को टक्कर मारकर पलटा दिया और उन्हें कुचलने की कोशिश की।
Advertisement
Advertisement