दुल्हन सजाओ अवार्ड शो ने जमाया रंग
कैथल, 22 मई (हप्र)
शहर के निजी होटल में दुल्हन सजाओ एवं अवार्ड शो का आयोजन किया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री मंदाकिनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। यह आयोजन माई टीच फाउंडेशन संस्था के डायरेक्टर योगेश शर्मा द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी ब्यूटीशियनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट पूजा शर्मा और प्रियंका हाड़ा राजस्थान ने लाइव स्टेज परफॉर्मेंस दी और ब्यूटीशियनों को ब्राइडल मेकअप से संबंधित शिक्षण क्लास दी। उनके द्वारा तैयार की गई दुल्हनों को सभी ने खूब सराहा। कार्यक्रम में ब्राइडल मेकअप क्लास के साथ-साथ ब्राइडल कॉम्पिटिशन और अवार्ड शो का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कई आर्टिस्टों ने भाग लिया। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मंदाकिनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। माई टीच फाउंडेशन संस्था के निदेशक योगेश शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था अब तक 20 हजार से अधिक महिलाओं को ब्यूटी क्षेत्र में प्रशिक्षित कर चुकी है।