निगम की बेरुखी, सीनियर सिटीजन ने उठाया सफाई का बीड़ा
नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नगर मेयर, कमिश्नर एवं सफाई के लिए विशेष रूप से लगाएंगे एचसीएस अधिकारी जगह-जगह पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं निगम कर्मचारियों को जागरूक करना शायद...
नगर निगम प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नगर मेयर, कमिश्नर एवं सफाई के लिए विशेष रूप से लगाएंगे एचसीएस अधिकारी जगह-जगह पर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, वहीं निगम कर्मचारियों को जागरूक करना शायद वह भूल गए हैं। यही कारण है कि ग्रीन पार्क कॉलोनी के सीनियर सिटीजन को सफाई का बीड़ा खुद उठाकर पार्क में कूड़े से भरे डस्टबिन साफ करने पड़ रहे हैं।
ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले बृहस्पतिवार सुबह स्वच्छता अभियान के तहत पार्क की सफाई की गई। इस दौरान पार्क में लगे डस्टबिन भरे हुए थे जिन्हें नगर निगम कर्मचारियों को बार-बार कहने के बावजूद खाली नहीं किया गया था। सभी सीनियर सिटीजन ने कूड़े से भरे डस्टबिन को खाली किया। साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
एसोसिएशन के प्रधान दविंद्र मेहता, नरेश नागपाल, सुभाष दत्ता, नरेश मेहता एवं राजेश विनायक ने कहा कि पार्क में लोग स्वच्छ वातावरण के लिए आते हैं लेकिन यहां लगे डस्टबिन में आ रही बदबू का उन्हें प्रतिदिन सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत कई बार की गई। यहां तक की स्वच्छता एप पर भी दो बार लोकेशन के साथ फोटो खींच कर भेजी गई पर निगम कर्मचारियों एवं अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।