मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रखरखाव के अभाव में सीवन बाजार का सार्वजनिक शौचालय बदहाल

सीवन के मुख्य बाजार में स्थित एकमात्र सार्वजनिक शौचालय इन दिनों पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। ग्राम पंचायत काल में ब्लॉक समिति के द्वारा तैयार करवाया गया यह शौचालय रखरखाव के अभाव में अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका...
सीवन के मुख्य बाजार में जर्जर हालत में सार्वजनिक शौचालय। -निस
Advertisement

सीवन के मुख्य बाजार में स्थित एकमात्र सार्वजनिक शौचालय इन दिनों पूरी तरह उपेक्षा का शिकार है। ग्राम पंचायत काल में ब्लॉक समिति के द्वारा तैयार करवाया गया यह शौचालय रखरखाव के अभाव में अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।। पिछले पांच वर्षों से नगर पालिका बनने के बाद इसका प्रबंधन पालिका के पास है, पर लगातार अनदेखी के चलते शौचालय की हालत दिनों-दिन बिगड़ती गई। यूरिनल सीटें टूट चुकी हैं, पानी की टोंटियां खराब हैं और सफाई-संबंधी सामग्री का भी कोई प्रबंध नहीं है।

इसके चलते दुकानदारों और बाजार में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी समय पहले दुकानदारों ने नगर पालिका से बाजार में एक और सार्वजनिक शौचालय निर्माण की मांग रखी थी ताकि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में लोगों को सुविधा मिल सके। लेकिन न तो नया शौचालय बन सका और न ही पुराने की मरम्मत हो पाई। दुकानदारों ने कहा कि प्रशासन को तुरंत इस ओर संज्ञान लेना चाहिए और मरम्मत कार्य शुरू करवाना चाहिए।

Advertisement

टेंडर लगा, जल्द होगी मरम्मत

नगर पालिका सचिव दीपक कुमार ने बताया कि बाजार में स्थित शौचालय के रखरखाव और मरम्मत के लिए टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही उसकी मरम्मत करवा दी जाएगी।

 

Advertisement
Show comments