निकासी न होने से राजकीय प्राथमिक पाठशाला सरस्वती नगर के प्रांगण में भरा पानी
राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरस्वती नगर के प्रांगण में वर्षा का पानी 2 फुट तक जमा है। प्रवेश द्वार पर पानी भरा होने के कारण बच्चे तो क्या अध्यापक भी स्कूल में एंट्री नहीं कर पाते ऐसे में स्कूल स्टाफ बच्चों की छुट्टी कर देते हैं। इस प्राइमरी स्कूल में 126 बच्चे पांचवीं कक्षा तक पढ़ते हैं। स्कूल प्रांगण काफी छोटा है।
एसएमसी प्रधान पूनम का कहना है कि स्कूल प्रांगण में जल भराव को लेकर उनकी मीटिंग हुई थी। इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह का कहना है कि राजकीय मॉडल संस्कृति माध्यमिक विद्यालय सरस्वती नगर के प्रांगण में जल भराव से संबंधित मामला सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया है। प्राचार्य से प्रांगण में जल भराव के संदर्भ में जानकारी ली है और उनको इस पर पूर्ण रिपोर्ट बनाकर तुरंत खण्ड कार्यालय में भेजने का आदेश दिया गया ताकि इस संदर्भ में उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा सके। साथ में ही आज ही जे.ई. को भी संबंधित विद्यालय में भेज कर तुरंत रिपोर्ट बनाने को कहा है।
खस्ताहाल शौचालय से विद्यार्थी परेशान
स्कूल में शौचालय तो है लेकिन कंडम अवस्था में है। स्कूल इंचार्ज रीना रानी के अनुसार शौचालय के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया हुआ है। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य सरवजीत रघुवंशी भी शौचालय के हालात देखकर गए थे और उन्होंने कहा था कि इस संबंध में वह शीघ्र इन्हें बनवाने की कोशिश करेंगे।