मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी बारिश से खेत फिर लबालब, किसानों की चिंता बढ़ी

खेतों में पानी के जलभराव से परेशान भट्टू क्षेत्र के किसानों का हाल आज बद से बदतर हो गया। पहले सेम समस्या से जूझ रहे गांव ढाबी कलां व ढाबी खुर्द के किसानों के खेत अब बुधवार को क्षेत्र में...
फतेहाबाद में भारी बारिश के बाद खेतों में भरा पानी दिखाते किसान। -हप्र
Advertisement
खेतों में पानी के जलभराव से परेशान भट्टू क्षेत्र के किसानों का हाल आज बद से बदतर हो गया। पहले सेम समस्या से जूझ रहे गांव ढाबी कलां व ढाबी खुर्द के किसानों के खेत अब बुधवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद पानी से लबालब हो गए हैं। किसानों को अब उनकी मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है। किसानों की मांग है कि प्रशासन जल्द उनकी सुध ले और खेतों में खड़े पानी की निकासी करवाई जाए ताकि उनकी फसल खराब होने से बच सके।

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त ने भी बुधवार को इन गांवों में प्रभावित खेतों का दौरा किया और हालात पर चिंता जताई। उनके साथ किसान सभा ढाबी खुर्द कमेटी के उपप्रधान राजेन्द्र सिंह सिद्धू सहित अनेक किसान मौजूद रहे।

Advertisement

गांव ढाबी खुर्द व ढाबी कलां के किसान प्रेम कुमार शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, मिश्री लाल, मुकेश कुमार, भूप सिंह, राधाकृष्ण, अमित कुमार, सुभाष चन्द्र, मा. हनुमान सिंह, गजे सिंह आदि किसानों ने कहा कि उनके खेतों में हजारों एकड़ खेतों में पिछले 5-6 साल से ऐसे ही सेम का पानी खड़ा रहता है। इस कारण हर साल उनकी फसलें खराब हो जाती हैं। फसलें खराब होने से उनके परिवार के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है।

किसानों ने बताया कि सेम समस्या के समाधान को लेकर वह सरकार, मंत्रियों, विधायकों और जिला प्रशासन के समक्ष गुहार लगा चुका है। कागजों में सेम समस्या के समाधान को लेकर करोड़ों रुपये खर्च करने के दावे किए जाते हैं लेकिन उनके गांव में आज भी किसानों की फसलें पानी की भेंट चढ़ रही है।

किसान सभा जिला प्रधान विष्णुदत्त शर्मा ने जिला प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लेने और खेतों में खड़े पानी की निकासी करवाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में स्पेशल गिरदावरी करवाकर खराब फसलों के लिए किसानों को 35 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की भी मांग की है।

Advertisement