मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बूर अच्छा होने से इस बार आम की बंपर फसल होने की उम्मीद

जगाधरी, 15 मार्च (हप्र) किसानों को फलों की खेती करने के प्रति सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। नये बाग लगाने वालों को अनुदान दिया जा रहा है। वहीं बागवानी विभाग बागों को लेकर इनका बीमा भी कर रहा है।...
जगाधरी इलाके में बाग मेें बूर लगा आम का पेड़। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 15 मार्च (हप्र)

किसानों को फलों की खेती करने के प्रति सरकार सराहनीय प्रयास कर रही है। नये बाग लगाने वालों को अनुदान दिया जा रहा है। वहीं बागवानी विभाग बागों को लेकर इनका बीमा भी कर रहा है।

Advertisement

वैसे पेड़ों पर अच्छा बूर (कोहर) होने से इस बार आम की बंपर फसल होने की उम्मीद है। वैसे तो बागवानी विभाग अनार, आंवला, आड़ू, आम, नींबू, लीची, बेर, नाशपात्ती, पपीता आदि के बाग लगाने पर प्रति एकड़ अनुदान दे रहा है।

यह प्रति एकड़ 23 हजार रुपये है। बाग की देखभाल के लिए पहले व दूसरे साल प्रति एकड़ 10-10 हजार रुपये का अनुदान पात्र किसानों को मिलेगा।

जगाधरी-छछरौली में आम के बागों का सर्वाधिक रकबा

हरियाणा में सबसे ज्यादा आम के बाग जगाधरी-छछरौली इलाके में हैं। इसके अलावा बिलासपुर व साढौरा इलाके में भी बाग का रकबा है। जिले में इस समय करीब 55 सौ हैक्टेयर रकबे में आम के बाग हैं। करीब दो हजार एकड़ रकबा अमरूद का है। ज्यादा रकबा आम की फसल का है। जिला बागवानी अधिकारी डाॅ. कृष्ण कुमार सोलंकी ने बताया कि किसानों का बाग लगाने के प्रति रुझान बढ़ रहा है। डाॅ. सोलंकी ने बताया कि सरकार ने बागों को लेकर बीमा योजना भी शुरू कर रखी है। इसका प्रीमियम प्रति एकड़ बाग के मालिक को देना पड़ेगा। आंधी-तूफान, ओलावृष्टि, आग जैसी आपदा से होने वाला नुकसान बीमा के तहत कवर होगा। उन्होंने बाग मालिकों से समय रहते बीमा कराने की अपील की है।

Advertisement