ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मौसम की अनुकूलता से धरतीपुत्र के भंडार इस बार ‘पीले सोने’ से भरने की उम्मीद

दैनिक ट्रिब्यून विशेष : 10 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की आवक, पर मंडियों में भंडारण के लिए पर्याप्त जगह नहीं
अम्बाला शहर के जलबेड़ा में खेत में गेहूं की फसल दिखाता किसान। -हप्र
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र

अम्बाला शहर, 30 मार्च

Advertisement

इस बार मौसूम यूं ही अनुकूल रहा तो गेहूं की बंपर फसल होने की उम्मीद है। ऐसे में धरतीपुत्र के भंडार भी पीले सोने से भरने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। मौसम की अनुकूलता के चलते गेहूं कटाई में भी देरी हो रही है जिस कारण मंडियों में गेहूं की आवक 10 अप्रैल के आस-पास होने की उम्मीद है। जानकारों की माने तो अभी मौसम में काफी हद तक ठंडक है। यदि आसमान में बादल भी छा जाएं तो भी किसानों को चिंतित करने की जरूरत नहीं है। बूंदाबांदी से गेहूं को नुकसान नहीं बल्कि फायदा ही मिलेगा। गेहूं की फसल में पकाव की अवस्था चल रही है। आगामी कुछ दिनों का समय इस फसल के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गर्मी पड़ने पर दाना मोटा और भारी होगा। दरअसल, पूरे सीजन के दौरान मौसम गेहूं के पकने के लिए काफी अनुकूल रहा जिससे किसानों ने राहत की सांस ली। किसान खेतों में फसल की रखवाली करने में ही जुटा है। गेहूं की सरकारी खरीद वैसे 1 अप्रैल से प्रारंभ हो जाती है, लेकिन इस बार गेहूं के पकने की इंतजार की जा रही है।

जिले में 2,88,956 एकड़ कृषि योग्य भूमि है जिसमें से करीब 2 लाख एकड़ भूमि पर किसान ने गेहूं बिजाई की हुई है। जिले में सभी फसलों के लिए 38 हजार किसानों ने स्वयं को मेरा फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत करवाया हुआ है। भारतीय किसान मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह जलबेड़ा की माने तो अभी तो फसल खेतों में पक रही है। आगामी 10 से 15 दिनों के अंदर गेहूं लगभग पक कर तैयार हो जाएगी। किसान नेता ने बताया कि 10 अप्रैल या वैशाखी के आस पास मंडियों में आवक शुरू हो पाएगी।

जिले में 15 खरीद केंद्र

किसानों की सुविधा के लिए जिले में 15 मंडियों तथा खरीद केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जाती है। इनमें अम्बाला सिटी, छावनी, साहा, बराड़ा, केसरी, सरदेहड़ी, उगाला, तलहेड़ी, नारायणगढ़, शहजादपुर, कड़ासन, बेरखेड़ी, मुलाना, नन्यौला व भड़ी कलां शामिल हैं। 2024 में करीब 24.63 लाख क्विंटल गेहूं की खरीद हुई थी। करीब 10% आवक ज्यादा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

आढ़ती बोले- बारदाना नहीं

आढ़तियों का कहना है कि नोडल एजेंसी खाद्य आपूर्ति के पास न तो अभी बारदाना है और न ही भंडारण के लिए जगह। एसोसिएशन के प्रधान दूनीचंद दानीपुर ने बताया कि हाल ही में डीसी से बैठक में ये मुद्दा उठाया गया था। वहीं जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अपार तिवारी का कहना है सभी एजेंसियों के पास पर्याप्त मात्रा में बारदाना है और वे 1 अप्रैल से खरीद के लिए एकदम तैयार हैं।

 

मार्केट कमेटी के सचिवों काे सभी मूलभूत सुविधाएं चाक चौबंद रखने को कहा गया है। खरीद प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीद कार्य के साथ-साथ लिफ्टिंग का कार्य सुचारू रूप से चलाया जाए। पर्याप्त मात्र में बारदाना और भंडारण के लिए स्थान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसानों का भुगतान निर्धारित अवधि में सीधे उनके खातों में करने को कहा है।

-अजय सिंह तोमर, डीसी अम्बाला।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news