Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मौसम मुफीद होने से गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद : डाॅ. डबास

जगाधरी, 9 फरवरी (हप्र) इस बार अभी तक मौसम गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छा चल रहा है। जिसके चलते कृषि विशेषज्ञ बंपर पैदावार होने की उम्मीद जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बार सरकार ने जिले में...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी इलाके मेें खड़ी गेहूं की फसल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 9 फरवरी (हप्र)

Advertisement

इस बार अभी तक मौसम गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छा चल रहा है। जिसके चलते कृषि विशेषज्ञ बंपर पैदावार होने की उम्मीद जता रहे हैं। जानकारी के अनुसार इस बार सरकार ने जिले में एक लाख हैक्टेयर रकबे में गेंहू की बिजाई का लक्ष्य रखा था। करीब 90 हजार हैक्टेयर रकबे में गेंहू की बिजाई हुई थी। अभी तक गेहूं की फसल अच्छी खड़ी है। आमतौर पर जनवरी के अंतिम सप्ताह से लेकर फरवरी के तीसरे हफ्ते के बीच गेहूं की फसल में पीला रतुआ आने का खतरा रहता है। शिवालिक पहाड़ियों से सटा होने के कारण इस इलाके में पीले रतुए का काफी खतरा रहता है। प्रदेश में कई बार इसी जिले में पीले रतुए का पहला केस मिल चुका है, लेकिन इस बार अभी तक कोई केस नहीं मिला है। इसके अलावा बहुत ज्यादा ठंड भी नहीं पड़ी है।

डाॅ. आदित्य प्रताप डबास

कृषि विभाग के उपनिदेशक डाॅ. आदित्य प्रताप डबास का कहना है कि अभी तक मौसम गेहूं की फसल के फेवरएबल है। दिन व रात के तापमान में भी बहुत ज्यादा असमानता नहीं है। इसके अलावा फसल बीमारियों से भी बची हुई है। पीले रतुए को लेकर उनका कहना था कि किसान काफी जागरूक हो चुके हैं। बीज का चयन करते समय किसान काफी सजग रहते हैं। डाॅ. डबास का कहना है कि मौसम गेहूं की फसल के पक्ष में चल रहा है। उनका कहना है कि यदि मौसम ऐसा ही रहता है तो गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद है। डाॅ. डबास का कहना है कि फरवरी माह में तापमान में बहुत ज्यादा उछाल नहीं आना चाहिए।

Advertisement
×