Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

भाजपा की नाकामियों से विष्णु गार्डन कॉलोनी का पार्क बन गया विष गार्डन : पंकज डावर

गुरुग्राम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि भाजपा साकार की नाकामियों का नरक अगर किसी को देखना है तो विष्णु गार्डन कॉलोनी आ सकते हैं। विष्णु गार्डन विष गार्डन बन चुका है। यहां नरक भी नजर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
Bगुरुग्राम में रविवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ( शहरी) पंकज डावर अपने साथियों के साथ कई दिनों से विष्णु गार्डन कॉलोनी में भरे हुए गंदे पानी में प्रदर्शन करते हुए। - हप्र
Advertisement
गुरुग्राम में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने कहा कि भाजपा साकार की नाकामियों का नरक अगर किसी को देखना है तो विष्णु गार्डन कॉलोनी आ सकते हैं। विष्णु गार्डन विष गार्डन बन चुका है। यहां नरक भी नजर आ जाएगा और बीजेपी सरकार की नाकामी से नरक में रह रहे लोग भी नज़र आ जाएंगे। रविवार को विष्णु गार्डन में लोगों के बुलावे पर वहां की समस्या देखने पहुंचे पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी सरकार ने गुरुग्राम को नरक बना दिया है। बीजेपी के जो नेता ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास को पंख लगाने की बात कह रहे थे, उन्होंने पंख काट दिए हैं।

विष्णु गार्डन कॉलोनी की बदहाली पर बरसे डावर

विष्णु गार्डन की बदहाली देखकर उन्होंने कहा कि गुरुग्राम को पेरिस बनाने का सपना दिखाकर बीजेपी सरकार में गर्त में धकेल दिया है। विष्णु गार्डन की गलियों में कई महीने से गंदा पानी सड़ रहा है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि टैक्स लेकर सुविधाएं देने वाला नगर निगम कहां है।

Advertisement

गंदे पानी में पैदा होने वाले मच्छरों को मारने की दवा डालने वाला स्वास्थ्य विभाग कहां है, कहां है बीजेपी के वो नेता जो वोट मांगने आए थे और झूठे वायदे कर के गए थे। पंकज डावर के समक्ष विष्णु गार्डन के बुजुर्ग, महिलाएं और अन्य लोगों ने जब आपबीती बताई तो यह अहसास हुआ कि वे अपने घरों के आगे हर सांस, हर पल नरक झेल रहे हैं। लोगों के साथ गंदे पानी में चलकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहरी पंकज डावर ने विरोध जाहिर करते हुए कहा कि फ्लेक्स लगाकर लोगों को अपने घरों के आसपास गंदा पानी न खड़ा होने की हिदायत तो दी जाती है, लेकिन नगर निगम गलियों में भरे गंदे पानी को निकालने नहीं आता।

भाजपा को दी चुनौती

पंकज डावर ने मुख्यमंत्री, विधायक, पार्षद, बीजेपी जिलाध्यक्ष समेत उन सभी नेताओं को विष्णु गार्डन के पानी में चलने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को तभी पता चलेगा कि यह की जनता कितनी समस्या झेल रही है। पंकज डावर ने कहा कि बीजेपी सरकार में जरा सी भी नैतिकता बची है तो गुरुग्राम के हर वार्ड में अपने पार्षदों से पूछकर वहां की परेशानियों का हल कर दे। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जनता में विद्रोह पैदा होगा।

इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने भी पंकज डावर के समक्ष कहा कि वे कई बार डीसी, निगम कमिश्नर को शिकायत दे चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक बुजुर्ग ने कहा कि जो विधायक बने हैं वे पूरे गुरुग्राम के विधायक हैं। वे उनकी इस समस्या को दूर करवाएं, ताकि लोगों को नरक जैसे जीवन से छुटकारा मिले।

Advertisement
×