नारनौल में अवैध कॉलोनी में डीटीपी ने सड़कें और चारदीवारी हटाई
नारनौल में मंगलवार को जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) टीम ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ रोड पर जेल के सामने रामनगर कॉलोनी से सटी लगभग 1.5 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर तोडफ़ोड़ कार्रवाई की।यह भूमि राजस्व संपदा नसीबपुर, तहसील नारनौल में स्थित है, जहां बिना विभागीय लाइसेंस के कॉलोनाइज़ेशन का कार्य चल रहा था। मौके पर बनाए जा रहे सड़कों के नेटवर्क को जिला प्रशासन की सहायता से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान चार चारदीवारियां और तीन डीपीसी तोड़ी गईं। साथ ही सभी कच्चे रास्तों को भी उखाड़ दिया गया। यह कार्रवाई डीटीपी मनदीप सिंह सिहाग के नेतृत्व में विभागीय टीम और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने स्पष्ट किया कि नियंत्रित या शहरी क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पहले विभाग से विधिवत अनुमति लेना अनिवार्य है। कृषि भूमि को रिहायशी या वाणिज्यिक उपयोग में बदलने के लिए महानिदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा से लाइसेंस लेना जरूरी है।
