पांच काॅलोनियों पर डीटीपी ने चलाया बुलडोजर
जिला नगर योजनाकार विभाग के एटीपी मोहित राठी की अगुवाई मे मंगलवार को समालखा में 50 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनियों पर बुलडोजर चला कर जमींदोज किया गया। एटीपी मोहित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जेसीबी...
Advertisement
जिला नगर योजनाकार विभाग के एटीपी मोहित राठी की अगुवाई मे मंगलवार को समालखा में 50 एकड़ में पनप रही अवैध काॅलोनियों पर बुलडोजर चला कर जमींदोज किया गया। एटीपी मोहित राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 जेसीबी मशीनों के साथ भारी पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। करीब 50 एकड़ क्षेत्रफल में ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत समालखा तहसील के गांव मनाना, पावटी, समालखा व भापरा की राजस्व संपदा में करीब 50 एकड़ में काटी जा रही 5 अनाधिकृत कॉलोनियों को जेसीबी से ध्वस्त कर किया गया। अभियान में सभी अवैध काॅलोनियों में सड़क नेटवर्क, 80 डीपीसी और 1 निर्माणाधीन संरचना को ध्वस्त किया गया।
Advertisement
Advertisement