Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पांच एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को डीटीपी ने ढहाया

DTP demolished illegal colonies being developed on five acres
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रेवाड़ी के गांव गढ़ी अलावलपुर में एक अवैध मकान को तोड़ते हुए डीटीपी की जेसीबी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 5 जून (हप्र)

जिला नगर योजनाकार टीम ने बृहस्पतिवार को धारूहेड़ा में 5 एकड़ में विकसित की जा रही अवैध कॉलानियों को ध्वस्त किया। लोगों के विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि सूचना मिली थी कि धारूहेड़ा क्षेत्र के मसानी व गढ़ी अलावलपुर में अवैध रूप से निर्माण चल रहे हैं। जिसे लेकर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और टीम के साथ उक्त दोनों जगहों पर कार्रवाई की गई। लोगों के विरोध के चलते पुलिस भी तैनात की गई।

Advertisement

मनदीप सिंह सिहाग ने कहा कि मसानी में 3 एकड़ के भूखंड पर अवैध रूप से बनाई गई 12 डीपीसी, 5 चार दीवारी को तोड़ा गया, वहीं गढ़ी अलावलपुर में 2 एकड़ में विकसित की गई 7 डीपीसी व 1 निर्माणाधीन मकान पर कार्रवाई की गई। उन्होंने आमजन से अपील की कि जमीन खरीदने व निर्माण करने से पहले जमीन की वैधता की जानकारी अवश्य लें। ताकि बाद में पछताना न पड़े। क्योंकि कुछ प्रॉपर्टी डीलर लोगों को झूठे सब्जबाग दिखाकर सस्ते रेट पर सरकारी जमीन के अपनी बता बेच देते हैं। ऐसे लोगों से बच कर रहें और जमीन की वैधता की जानकारी लिये बिना जमीन न खरीदें और न ही निर्माण करें।

Advertisement
×